Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Dec, 2025 09:48 PM

पानीपत के सेक्टर-25 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 56 नंबर की एक पुरानी और जर्जर फैक्ट्री की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के सेक्टर-25 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 56 नंबर की एक पुरानी और जर्जर फैक्ट्री की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब फैक्ट्री परिसर में तोड़फोड़ का काम चल रहा था। दीवार गिरते ही वहां काम कर रहे छह मजदूर उसके नीचे दब गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 4 को मामूली चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तुरंत निजी वाहनों से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। कुछ ही देर में नायब तहसीलदार सौरव भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार कराया जा रहा है। फैक्ट्री परिसर को फिलहाल सील कर दिया गया है। हादसे के बाद इलाके में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)