Edited By Manisha rana, Updated: 19 Dec, 2025 09:30 AM

डंकी रूट मामले में ईडी की टीम ने पानीपत के अहर-कुराना गांव में भाजपा नेता बलवान शर्मा, पंचायत सचिव प्रवीण उर्फ फोर्ड व एजेंट प्रदीप के कई ठिकानों पर छापे मारे।
पानीपत (सचिन शर्मा) : डंकी रूट मामले में ईडी की टीम ने पानीपत के अहर-कुराना गांव में भाजपा नेता बलवान शर्मा, पंचायत सचिव प्रवीण उर्फ फोर्ड व एजेंट प्रदीप के कई ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान ईडी ने 2 करोड़ से ज्यादा की नकदी, 300 किलो चांदी, 6 किलो सोना और संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं। लैपटॉप, कंप्यूटर और रिकॉर्ड कब्जे में लिए हैं। पंचायत सचिव प्रवीण उर्फ फोर्ड, खेल कोटे से सरकारी नौकरी में आया। वह सर्कल कबड्डी खिलाड़ी रहा है।
आपको बता दें कि ईडी ने वीरवार को हरियाणा के पानीपत, पिहोवा और पंजाब, दिल्ली समेत 13 व्यावसायिक और आवासीय परिसरों पर छापेमारी की। पानीपत में 2 करोड़ कैश, 6 किलो सोना व 300 किलो चांदी बरामद हुई है। यह कार्रवाई डंकी रूट मामले में की गई। अधिकारियों के अनुसार ईडी की जालंधर जोनल ऑफिस की अलग-अलग टीमों ने रिची ट्रैवल्स (जालंधर), तरुण खोसला (दिल्ली), बलवान शर्मा (पानीपत) से जुड़े व्यवसायिक व आवासीय परिसरों में तलाशी ली। ये कार्रवाई उन सूचनाओं के आधार पर की गई, जिनमें 330 भारतीयों को फरवरी 2025 में अमेरिका द्वारा एक सैन्य कार्गो विमान से वापिस भेजा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)