बहादुरगढ़ में प्रशासन अलर्ट, गांवों में लगाए गए सायरन, मंदिर-मस्जिदों को सौंपी ये जिम्मेदारी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 May, 2025 05:35 PM

administration on alert in bahadurgarh sirens installed in villages

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बहादुरगढ़ प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सभी गांव में सायरन लगा दिए गए हैं।  शहर में सायरन लगाने के लिए नगर परिषद को आदेश दिए गए हैं।

बहादुरगढ (प्रवीण कुमार) : भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बहादुरगढ़ प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सभी गांव में सायरन लगा दिए गए हैं।  शहर में सायरन लगाने के लिए नगर परिषद को आदेश दिए गए हैं। यह तमाम जानकारी बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब कुमार ने दी। एसडीएम नसीब कुमार ने शहर के आम लोगों को सोशल मीडिया के झूठ और अफवाहों से बचने की सलाह भी दी है। वहीं शहर के पूर्व सैनिकों ने भी बैठक कर सेना का हौसला बढ़ाया।

बहादुरगढ़ के एसडीएम नसीब कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर हर तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बहादुरगढ़ प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। बहादुरगढ़ उपमंडल के सभी गांवों में सायरन लगाने की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होनें कहा कि अगर कहीं सायरन नहीं पहुंचे हैं तो वहां मंदिर और मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के जरिए प्रशासन लोगों को जागरूक करने का काम करेगा। एसडीएम नसीब कुमार ने दावा किया कि बहादुरगढ़ में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं।

PunjabKesari

अफवाहों पर ध्यान न दें- एसडीएम

एसडीम नसीब कुमार ने स्थानीय आम नागरिकों से भी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचने की सलाह दी है। उनका कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर जो कोई भी सूचना दी जाएगी लोग सिर्फ उसे पर ही विश्वास करें और भ्रामक सूचनाओं से बचें। वहीं दूसरी तरफ शहर में पूर्व सैनिकों ने बैठक कर देश की सेनाओं की हौसला-अफजाई कर कहा कि वह हर कदम पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!