Edited By Isha, Updated: 06 May, 2025 03:03 PM

इन दिनों जहाँ एक तरफ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में भारी रोष व्यापत है।ऐसे में सोहना सिटी थाना पुलिस ने थाने से चंद कदमो की दूरी पर सिथित आदिय नामक ओयो होटल से तीन हिंदू
सोहना (सतीश): इन दिनों जहाँ एक तरफ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में भारी रोष व्यापत है।ऐसे में सोहना सिटी थाना पुलिस ने थाने से चंद कदमो की दूरी पर सिथित आदिय नामक ओयो होटल से तीन हिंदू लड़कियों को तीन मुस्लिम युवकों के साथ काबू किया है।
दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम को हिंदू धर्म जागरण मंच के द्वारा सूचना दी गई थी कि एक हिंदु लड़की को एक मुस्लिम युवक ओयो होटल के अंदर बहला फुसला कर लेकर आया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जब ओयो होटल के अंदर छापेमारी की तो एक नही बल्कि तीन मुस्लिम युवकों के साथ तीन हिंदू लडकिया वहां पर मिली,जिन्हें पुलिस ओयो होटल से पुलिस थाना लेकर पहुँची जिनसे पूछताछ की जा रही है । पुलिस लड़कियों के परिजनों से संपर्क कर उनको थाने बुलाया जा रहा है।
अगर हम हिन्दू धर्म जागरण के सदस्यों की माने तो मुस्लिम युवक अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए सोहना में आकर सीधी साधी लड़कियों को अपनी बातों में बहला फुसला कर लव जिहाद कर रहे है। फिलहाल सोहना सिटी थाना पुलिस इस गंभीर मामले को लेकर लड़कियों के परिजनों को थाने में बुलाने का प्रयास कर रहे है।
बता दें की ओयो से काबू की गई लड़कियों में से एक लड़की सोहना शहर की बताई जा रही है तो वहीं दुसरीं लड़की नूह मेवात जिले के एक गाँव की है जो कि अपने घर पर गुरुग्राम एएनएम का इंटरव्यू देने की बात कहकर निकली थी। वहीं तीसरी लड़की पलवल के होडल की बताई जा रही है, जबकि एक युवक उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है तो अभी दो युवकों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।