हम तुझे सबक सिखाने आए हैं.... सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के घर पर फायरिंग, 2 युवकों पर केस दर्ज

Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 May, 2025 12:55 PM

jhajjar social media influencer rahul dhandlaniya house firing case

झज्जर के डीघल चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर सपाटे (पुश अप) मारकर फेमस राहुल धांधलानिया पर जानलेवा हमलाकिया है। दरअसल बीती देर रात बाइक सवार 2 युवकों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के घर पर फायरिंग की।

डेस्कः झज्जर के डीघल चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव धांधलान में सोशल मीडिया पर सपाटे (पुश अप) मारकर फेमस राहुल धांधलानिया पर जानलेवा हमलाकिया है। दरअसल बीती देर रात बाइक सवार 2 युवकों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के घर पर फायरिंग की। इस फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहुल के भाई रिंकु की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रिंकु ने बताया कि शनिवार रात को खाने के बाद घर की छत पर टहल रहा था और उसी समय बाइक पर सवार दो युवकों ने घर के बाहर रूके और राहुल धांधलानिया को पुकारते हुए कहा आज हम तुझे सबक सिखाने आए हैं। बाइक सवार युवकों को देखकर रिंकु छत से नीचे आ गया और उसने कहा कि मेरे ऊपर चलाओ गोली। तब उनमें से एक युवक बोला मैं अभिषेक पूनिया हूं, खरक पुनिया गांव से हूं और इंस्टाग्राम पर मेरा नाम खोज लेना। बाइक सवार युवक बोले तेरा भाई वीडियो में हमारे खिलाफ बोलता है। आज हम उसको सबक सिखाने आए हैं। हम तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।  

राहुल के भाई रिंकु ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक ने जब घर पर फायरिंग करने के बाद भागने लगे तो बाइक की चाबी निकाल ली और फिर बाइक सवार दोनों युवक डीघल की पैदल भाग लगे तो कुछ दुरी पर एक युवक को दबोच लिया और दूसरा युवक भागने में कामयाब हो गया। एक युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन पुलिस की तरफ से युवक के पकड़ने की कोई पुष्टि नही की गई है।

इस मामले पर डीघल चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राहुल धांधलानिया के घर पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग करने की शिकायत मिली है। इस मामले में घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!