BJP नेताओं द्वारा राम रहीम की तारीफ करने पर कांग्रेस के निशाने पर आई पार्टी, लगे कई गंभीर आरोप

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 20 Oct, 2022 07:01 PM

praising ram rahim by bjp leaders became a big issue

बत्रा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा द्वारा बलात्कार के दोषी राम रहीम को पैरोल देना और बीजेपी नेताओं द्वारा उसकी सत्संग में शामिल होकर उसे भगवान बताना सच में ही अजीब है।

रोहतक(दीपक): साध्वियों यौन शोषण और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम की वर्चुअल सत्संग में करनाल से बीजेपी मेयर और डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा द्वारा नतमस्तक होने पर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नेता सुभाष बत्रा ने राम रहीम की पैरोल को आदमपुर उपचुनाव में वोट हासिल करने का जरिया बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आदमपुर उपचुनाव और आगामी पंचायत चुनाव में डेरे के नाम से वोट बटोरने के इरादे से ही भाजपा ने राम रहीम को पैरोल पर जेल से बाहर निकाला है। बत्रा ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा द्वारा बलात्कार के दोषी राम रहीम को पैरोल देना और बीजेपी नेताओं द्वारा उसकी सत्संग में शामिल होकर उसे भगवान बताना सच में ही अजीब है। बीजेपी का मकसद डेरा प्रमुख के नाम से चुनावों में वोट हासिल करना है।

 

डिप्टी स्पीकर ने हाथ जोड़कर की थी राम रहीम की तारीफ

 

रणबीर सिंह गंगवा ने बाबा राम रहीम की सत्संग में शामिल होकर कहा कि परमपिता से अब यह गुज़ारिश है कि आप खुद मालिक हैं। गंगवा ने राम रहीम को कहा कि अब वर्चुअल की जगह साक्षात दर्शन दें। यही नहीं डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आपके चरणों में आना मेरा सौभाग्य है। गंगवा ने तो डेरे के साथ अपना संबंध बताते हुए कहा कि मेरा जन्म डेरा बनने के समय ही हुआ था। उस समय मेरा पूरा परिवार भी यहां आया हुआ था। उन्होंने कहा कि वे डेरा सच्चा सौदा के शुरू से ही अनुयायी रहे हैं और उनका परिवार भी बरसों से डेरा सच्चा सौदा का अनुयायी रहा है। इस दौरान राम रहीम ने कहा कि परमात्मा ही सब कुछ करवाता है और अगर परमात्मा ने चाहा तो आप सबकी इच्छाएं भी जल्द पूरी होंगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!