Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Dec, 2025 08:47 PM

भोंडसी थाना पुलिस ने विदेशियों को शराब परोसने, जुआ खिलाने वाले एक फार्म हाउस में रेड की है। पुलिस ने मौके से 16 विदेशी नागरिकों सहित फार्म हाउस के बाउंसरों को काबू किया है। पुलिस ने 3.20 लाख की नगदी सहित पांच लाख से ज्यादा की शराब बरामद की है। मामले...
गुड़गांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना पुलिस ने विदेशियों को शराब परोसने, जुआ खिलाने वाले एक फार्म हाउस में रेड की है। पुलिस ने मौके से 16 विदेशी नागरिकों सहित फार्म हाउस के बाउंसरों को काबू किया है। पुलिस ने 3.20 लाख की नगदी सहित पांच लाख से ज्यादा की शराब बरामद की है। मामले गिरफ्तार सभी 16 सभी विदेशियों को पुलिस डिपोर्ट करेगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, भोंडसी थाना पुलिस को सूचना मिली कि बहल्पा ग्रीन स्थित ऐलाजेंट फार्म हाउस में विदेशियों को एकत्रित करके पार्टी की जा रही है। जिसमें उन्हें अवैध रूप से शराब परोसने के साथ जुआ खिलाया जा रहा है। जिसके बाद डीसीपी साउथ डॉ हितेश यादव के निर्देश पर भोंडसी थाना पुलिस ने फार्म हाउस पर रेड की। जहां पर विदेशी नागरिक डीजे बजाकर नाच रहे थे। वहीं टेबल पर चारों तरफ बैठकर शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से फार्म हाउस के कार्यरत बाउंसर व विदेशी नागरिकों को काबू कर लिया।
आरोपियों की पहचान गुडग़ांव के सिरहोल निवासी ब्रह्मप्रकाश, संतोष, नाईजीरिया मूल के चिनोनसो स्टेनली ओकोरी, गॉडडे नमोमी, ओबी चिमेलु निकोलस, इमैनुएल, क्लार्क, प्रिंस, इन्नोसेट, एमानुएल, बेनार्ड, सैमुअल, चिकेलुओ, ओकेफोर को काबू किया। इसके अलावा पुलिस नाईजीरिया मूल की महिला ब्लैसिंग, जोसेफिनी, चिदिन्मा सैंड्रा और पीस डी/ओएज़े को काबू किया। सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग जगह पर रहते हैं। पुलिस ने विदेशी नागरिकों से संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा जो अपने वीजा पासपोर्ट नहीं दिखा पाए। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए व्यक्तियों के खिलाफ अवैध रूप से पार्टी करने, जुआ खेलने/खिलाने व अवैध रूप से शराब पीने/परोसने पर संबंधित अधिनियम (विदेशी अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जुआ अधिनियम व बीएनस की धाराओं के तहत पुलिस थाना भोंडसी में केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से 3.20 लाख की नगदी सहित पांच लाख से ज्यादा की शराब व गाडिय़ां बरामद की हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी 16 विदेशियों को डिपोर्ट करेगी। पुलिस टीम ने आरोपी बाउंसर ब्रह्मप्रकाश व संतोष को केस में शामिल जांच किया है। बाकी सभी को 16 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश करेगी।
मामले में डीसीपी साउथ डॉ हितेश यादव ने कहा कि पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी 16 विदेशियों को डिपोर्ट करेगी। वहीं न्यू ईयर को लेकर भी पुलिस की नजर है। पुलिस फार्म हाउसों पर नजर रखेगी और इलाके में किसी भी अवैध गतिविधि करने पर संचालकों तथा आयोजकों को जेल की हवा खानी होगी।