जब मुख्यमंत्री के सामने पुलिसवाले ही करने लगे बाइक पर स्टंट, जानें पूरा मामला

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Jan, 2026 04:00 PM

police bike group stunt in front of cm haryana

अक्सर आपने लोगों को तो बाइक पर स्टंट करते देखा होगा, लेकिन आज गुड़गांव में पुलिसकर्मियों द्वारा ही बाइक पर स्टंट किए गए। यह स्टंट कहीं और नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किए गए।

गुड़गांव, (ब्यूरो): अक्सर आपने लोगों को तो बाइक पर स्टंट करते देखा होगा, लेकिन आज गुड़गांव में पुलिसकर्मियों द्वारा ही बाइक पर स्टंट किए गए। यह स्टंट कहीं और नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में किए गए। मौका था 77वें गणतंत्र दिवस का और इस दौरान गुड़गांव में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान हरियाणा पुलिस ने विशेष तौर पर बाइक शो का आयोजन किया। देश भक्ति और संस्कति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के दौरान गुड़गांव पुलिस के जवानों ने अपने शौर्य की गाथा को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिसे मुख्यमंत्री ने भी खूब सराहा। इसके अलावा पुलिस के डॉग शो की भी मुख्यमंत्री ने काफी प्रशंसा की।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

दरअसल, आज गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता सेनानी भवन जोन हॉल में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचा जहां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की विशेष तैयारियां की गई थी। ध्वज फहराने और परेड की स्लामी लेने के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जहां उत्तर भारत के कई राज्यों के लोक नृत्य पेश किए वहीं पुलिस ने भी अपनी खास प्रस्तुति दी। मार्च पास्ट के बाद जब पुलिस का बाइक शो शुरू हुआ तो यहां मौजूद हर व्यक्ति ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली। बाइक पर खड़े होकर बाइक चलाने के साथ ही कई ऐसे हैरतअंगेज करतब दिखाए जिसे देखकर हर किसी की जान अटक गई। बाइक शो ने काफी तालिया बंटोरी। वहीं, पुलिस के डॉग शो ने भी काफी वाहवाही लूटी। पुलिस जवानों द्वारा ट्रेंड किए गए विभिन्न डॉग्स ने आग के सर्कल से कूदकर सभी को हैरान कर दिया। इस पर मुख्यमंत्री भी तालियां बजाते दिखाई दिए।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!