Edited By Manisha rana, Updated: 11 Jun, 2021 01:05 PM

अंबाला पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से क्राइम पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया है जिस कड़ी में पुलिस ने देर रात अंबाला कैंट फ्लाईओवर के पास एक घर में रेड की जहां ...
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से क्राइम पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया है जिस कड़ी में पुलिस ने देर रात अंबाला कैंट फ्लाईओवर के पास एक घर में रेड की जहां पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। जुआ खेल रहे लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया व उनके पास से लगभग डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किए। देर रात पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची व मामला दर्ज़ करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
जांच अधिकारी मोहन लाल ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि मच्छी मार्किट में काफी लोग जुआ खेल रहे है। उसी के आधार पर उन्होंने करवाई की व 21 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से डेढ़ लाख के करीब नगदी बरामद की है। उन्होंने कहा कि उसी के आधार पर अब इन पर कार्रवाई की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)