Edited By Saurabh Pal, Updated: 17 Sep, 2023 01:23 PM

नूंह हिंसा के आरोप में फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान को 2 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद आज एसआईटी ने दोबारा नूंह जिला कोर्ट लेकर पहुंची। जहां कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद मामन को फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह हिंसा के आरोप में फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान को 2 दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद आज एसआईटी ने दोबारा नूंह जिला कोर्ट लेकर पहुंची। जहां कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद मामन को फिर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
वहीं बता दें की इससे पूर्व शुक्रवार को जिला कोर्ट में मामन खान को पेश किया गया था। मामन खान को इसके बाद कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। गौरतलब है कि नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तारी के बाद जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। वहीं शनिवार यानि बीती देर रात जिले में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि नूंह जिला कोर्ट के बाहर पुलिस ने नाका लगाया है। कोर्ट के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात है।
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसक घटना हुई थी। इस हिंसा में 2 होमगार्ड के जवान समेत 6 लोगों की जान गई थी और 60 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। नूंह हिंसा में उपद्रवियों ने 50 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं, नूह हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 500 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)