Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 05:40 PM
![poetry and short collection will be organized in karnal haryana sahitya academy](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_39_545948833kalyansingh-ll.jpg)
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की पत्नी व लेखक रेशमा कल्याण की कविताएं एवं लघु कथा संग्रह के लोकापर्ण कार्यक्रम का आयोजन करनाल के गुलमोहर बाग में किया जाएगा।
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की पत्नी व लेखक रेशमा कल्याण की कविताएं एवं लघु कथा संग्रह के लोकापर्ण कार्यक्रम का आयोजन करनाल के गुलमोहर बाग में किया जाएगा। रेशमा कल्याण की बेटी एषणा कल्याण ने बताया कि 9 फरवरी की सुबह साढ़े 10 बजे आयोजित होने वाले इस कार्य़क्रम में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मुख्यातिथि होंगे, जबकि रिटायर्ड आईएएस और साहित्यकार डॉ. सुमेधा कटारिया व हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि होंगे।
कौन है रेशमा कल्याण
रेशमा कल्याण का जन्म 25 फरवरी 1970 को लातूर, महाराष्ट्र में हुआ है। उन्होंने अपनी शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से कई डिप्लोमा प्राप्त किए हैं। उन्होंने डिजिटल एकेडमी, मुंबई से फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशन में डिप्लोमा और एरीना मल्टीमीडिया, मुंबई से फिल्म एवं टेलीविजन स्क्रिप्टराइटिंग में डिप्लोमा किया है। इसके साथ ही, उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, दूरस्थ शिक्षाद्ध से साहित्य विशारद और शिक्षा विशारद की डिग्री प्राप्त की है। महाराष्ट्र से इंटरमीडिएट इन ड्राइंग एवं पेंटिंग और मुबई के एकजुट थिएटर ग्रूप, श्रीमती नादिरा बब्बरद्ध से थिएटर कार्यशाला भी की है।
कहानियां, लेख और कविताएं की प्रकाशित
रेशमा कल्याण ने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कहानियां, लेख और कविताएं प्रकाशित की हैं । उनकी काव्य-संग्रह ‘रुहीना ’ ‘किश्ती बादबानी’ एवं कहानी-संग्रह ‘मुरब्बा से मोक्ष तक’ पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुई है। उन्होंने ‘कुमदिनी संस्कृति संस्था’ की स्थापना की है, जिसका मुख्य उद्देश्य साहित्य एवं कला द्वारा जन-जागृति, महिला उत्थान और संघर्षशील नवोदित कलाकारों को अवसर प्रदान करना है। वे अलंकार थिएटर ग्रुप चंडीगढ़ से भी संबंधित है और ‘फिल्म राइटर्स एसोसिएशन’ मुबई की एसोसिएट मेंबर भी हैं। उनकी रुचियां संगीत, सिनेमा, रंगमंच और भ्रमण में है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)