Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Feb, 2025 07:47 PM
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा सरकारा तारीफ की
डेस्कः लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा सरकारा तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम कैसे काम करते हैं, ये हरियाणा में अभी देश ने देखा है। बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी देने का वादा किया था। सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गई। हम जो कहते हैं, उसी का ये परिणाम है।
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाव विजय और हरियाणा की इतिहास में तीसरी बार विजय यह अपने आप में ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने कहा कि कुछ दल हैं जो लगातार युवाओं के साथ धोखा कर रहे हैं। ये दल चुनाव के दरम्यान ये पत्ता देंगे वो पत्ता देंगे। वादा तो करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते। अब हरियाणा के विकास देखकर पूरा देश को पता चल गया।
बता दें कि 31 जनवरी 2025 से संसद का बजट सत्र शुरू है। संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया था। पिछले दिनों संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच पीएम मोदी आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)