Edited By Manisha rana, Updated: 11 Feb, 2025 09:21 AM
सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर कुराड़ स्थित सुखदेव ढाबे पर खाना खाने आए दिल्ली के युवक को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर कुराड़ स्थित सुखदेव ढाबे पर खाना खाने आए दिल्ली के युवक को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक युवक दिल्ली के साकेत का रहने वाला नितिन था। वह अपने साथियों के साथ मुरथल के ढाबों पर परांठे खाना खाने आया था और लौटते समय सुखदेव ढाबे पर लघु शंका के लिए रुका था और सड़क पार कर रहा था तभी कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह सड़क पर गिर गया। उसके बाद पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया।
वहीं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि सुखदेव ढाबे के सामने हादसे में युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)