Edited By Manisha rana, Updated: 25 Nov, 2023 03:39 PM

भूतपूर्व सैनिकों का वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा गरमाता जा रहा है। पिछले 10 महीनों से पूरे देश के भूतपूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंत्र पर धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन अभी तक उनकी मांग सरकार ने नहीं मानी।
अंबाला (अमन) : भूतपूर्व सैनिकों का वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा गरमाता जा रहा है। पिछले 10 महीनों से पूरे देश के भूतपूर्व सैनिक अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंत्र पर धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन अभी तक उनकी मांग सरकार ने नहीं मानी। जिसके चलते आज भूतपूर्व सैनिकों ने बड़ा ऐलान करते हुए हरियाणा पंजाब बॉर्डर शंभू टोल प्लाजा के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया जिसके चलते पंजाब में जानी वाली ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।
इस मौके पर भारी संख्या में पंजाब के भूतपूर्व सैनिक शंभू टोल प्लाजा के पास रेलवे ट्रैक पर अपनी मांगों को लेकर बैठ गए है और अब हरियाणा के भूतपूर्व सैनिक भी वहां पहुंचने लगे है। इसके साथ ही शाम तक पूरे देश से भूतपूर्व सैनिकों के यहां पहुंचने की भी उम्मीद है। पंजाब के भूतपूर्व सैनिक ने
कहा कि पिछले 10 महीने से अपनी मांगों को लेकर पूरे देश के 10 लाख भूतपूर्व सैनिक दिल्ली के जंतर मंत्र पर बैठे हैं और शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन 10 महीनों में तहसीलदार से लाकर डीसी (DC) सांसद तक कोई ऐसा नेता व मुख्यमंत्री नहीं जिसके दरवाजे पर हम मांगपत्र लेकर न गए हो, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
पंजाब सरकार के नायब तहसीलदार हरीश कुमार ने कहा कि मैं तो इतना ही कहूंगा कि ये हमारे फौजी भाई है। जब ये सरहद पर जागते है तो हम चैन की नीद सोते है। उन्होंने कहा कि इनसे मेरी बात हुई है और मैं अपने ऑफिसर के साथ बात करके जो भी फैसला होगा बता दूंगा। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से अपील करते हुए ट्रैक से दूर होने को कहा। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण जनता को काफी परेशानी होती है। किसी को शादी में जाना होता है, किसी का पेपर है। आप भी यही हो और ट्रैक भी यही है। उन्होंने कहा कि जब तक बातचीत सिरे नहीं चढ़ती तब तक ट्रैक जाम न करें। हालंकि उन्होंने उनकी मांगों को जायज ठहराया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)