Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Dec, 2024 04:06 PM
जिले के गांव मिर्जापुर के पास SYL नहर में गिरने से NRI महिला की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने नहर में उतरा उसका बेटा नहर में बह गया। गोताखोरों की टीम नहर में बहे..
कुरुक्षेत्र: जिले के गांव मिर्जापुर के पास SYL नहर में गिरने से NRI महिला की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने नहर में उतरा उसका बेटा नहर में बह गया। गोताखोरों की टीम नहर में बहे युवक की तलाश कर रही है। मृतक महिला की पहचान राजबाला निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गौरव अपनी मां राजबाला के साथ 15 दिन पहले कनाडा से अपने घर आया हुआ था। घर की शान्ति के लिए उन्होंने हवन कराया था। हवन की राख को नदी में बहाने के लिए मां-बेटा SYL नहर के पास आए थे। नहर में राख प्रवाहित करते हुए महिला का पांव फिसलने से नहर में गिर गई। गौरव ने अपनी मां को बचाने के लिए नहर में छ्लांग लगा दी। जिससे वह भी नहर में बह गया। घटना की सूचना मिलने पर गोताखोर और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने बताया, नहर से महिला का तो शव बरामद हो गया लेकिन बेटे की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)