स्कूल ट्रिप में गई छात्रा की मौत का मामला गर्माया, परिजनों ने लगाए ये आरोप, स्कूल प्रशासन पर FIR करने की मांग की

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jan, 2026 03:39 PM

case of a student s death during a school trip has sparked controversy

शाहाबाद निजी स्कूल के साथ शिक्षण भ्रमण पर खाटू श्याम गई 16 वर्षीय छात्रा पायल की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

कुरूक्षेत्र (रणदीप) : शाहाबाद निजी स्कूल के साथ शिक्षण भ्रमण पर खाटू श्याम गई 16 वर्षीय छात्रा पायल की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को हादसे के तीन दिन बाद जब पायल का पार्थिव शरीर सायं करीब तीन बजे उसके पैतृक गांव धंतौड़ी पहुंचा, तो शोकाकुल परिजनों ने स्कूल प्रशासन की कथित लापरवाही को बच्ची की मौत का कारण बताते हुए अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। 

पायल के पिता संजीव कुमार ने कहा कि जब तक स्कूल के प्रिंसिपल उमा शर्मा, अशोक शर्मा, स्कूल शिक्षिकाएं पायल व सिमरण, वाहन चालक जयकरण सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई व एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनील वत्स मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ लिखित शिकायत देने को कहा। पुलिस प्रशासन के मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद करीब सवा दो घंटे की मशक्कत के उपरांत सायं पायल का अंतिम संस्कार किया गया। 

PunjabKesari

इसके बाद संजीव कुमार ने जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि उनकी बेटी पायल गांव मोरथल स्थित एक निजी स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्दी व घने कोहरे को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा 1 जनवरी से स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई थीं। इसके बावजूद स्कूल प्रशासन ने शिक्षण भ्रमण का आयोजन किया और पायल को राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम ले जाया गया। 

संजीव कुमार का कहना है कि उन्होंने बार-बार अपनी बेटी को भ्रमण पर भेजने से मना किया था और फीस जमा कराने में भी असमर्थता जताई थी। इसके बावजूद स्कूल की प्रिंसिपल उमा शर्मा व अशोक शर्मा स्वयं उनके घर आए और यह कहकर पायल को साथ ले गए कि उसके न जाने से ट्रिप प्रभावित हो जाएगी। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि 2 जनवरी को पायल का जन्मदिन था। परिजनों ने उसे जन्मदिन की बधाई देने के लिए शिक्षकों के मोबाइल नंबरों पर बार-बार फोन किया, लेकिन न तो फोन उठाया गया और न ही पायल के हादसे व मृत्यु की कोई सूचना दी गई। बाद में 2 जनवरी को चनारथल निवासी देसराज का फोन पायल के ताऊ के पास आया, जिसमें सडक़ हादसे में पायल की मौत की जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही गांव के सरपंच गुरपाल सिंह सहित सुभाष, सतपाल, राजेश व जसवंत खाटू श्याम पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। आरोप है कि इस दौरान स्कूल प्रशासन की ओर से न तो कोई सहयोग किया गया और न ही पुलिस में हादसे की कोई शिकायत दर्ज कराई गई।  संजीव कुमार ने अपनी शिकायत में स्कूल की प्रिंसिपल उमा शर्मा, अशोक शर्मा, स्कूल शिक्षिकाएं पायल व सिमरण, वाहन चालक जयकरण सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पायल 1 जनवरी की रात खाटू श्याम से लौटते समय दांतारामगढ़ रोड पर पुजारी कृषि फार्म के सामने देर रात  हुआ सडक़ हादसे में मौके पर ही काल का ग्रास बन गई थी। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!