Haryana Top10 : खालिस्तानी टेरर फंडिंग पर NIA का एक्शन, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Nov, 2023 10:28 PM

nia raids in haryana regarding khalistani terror funding

हरियाणा में NIA नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एक्टिव हो गई है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक NIA खालिस्तानी टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी कर रही है।

डेस्कः हरियाणा में NIA नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एक्टिव हो गई है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक NIA खालिस्तानी टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी कर रही है। बुधवार को कुरुक्षेत्र जिले में सलारपुर मार्ग  पर एक स्वीट हाउस की दुकान पर NIA की टीम पहुंची। सुबह 6:00 बजे NIA की टीम ने स्वीट हाउस मालिक से पूछताछ की। स्वीट हाउस के मालिक से जांच टीम करीब 3 से 4 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद लगभग  11:00 बजे NIA की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई। वहीं इस दौरान स्वीट मालिक व जांच टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखा।

बदमाशों से परेशान मां-बेटी को अनिल विज का सहारा, बोले “मैं बैठा हूं कार्रवाई के लिए, उनको सीधा करना मुझे आता है

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आजकल बंद है। मगर इसके बावजूद उनके आवास पर अब प्रतिदिन प्रदेशभर से आ रहे लोगों की कतारें लग रही है। बुधवार को भी कई लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। 

जनविरोधी भाजपा सरकार को अलविदा कहने के लिए मतदाताओं को है चुनावों का इंतजार: कुमारी सैलजा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने गलत नीतियों को लागू कर पूरे प्रदेश के लोगों को ठगा है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने भी हर वर्ग को रोने के लिए विवश कर दिया है। मगर अब समय बदल रहा है और लोग चुनावों का ही इंतजार कर रहे हैं।

केस के मामले में सदर थाने का सब इंस्पेक्टर ले रहा था 60 हजार की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

हरियाणा में लाख कोशिशों के बाद भी पुलिसिया महकमें में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान एंटी करप्शन की टीम ने एक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामनिवास को करनाल की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर थाने के पास चाय की दुकान पर 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया।  

शादी में जाने की जिद्द कर रही थी पत्नी, पति का चढ़ा पारा और फिर...(VIDEO)

चरखी दादरी के गांव छपार में शादी में जाने की जिद्द कर रही पत्नी पर गुस्साए पति ने गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि गुस्साए पति ने खेतों की रखवाली के लिए घर में रखी बंदूक से दो गोलियां मारी और वारदात के बाद मौके से भाग गया। परिजन महिला को दादरी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।

प्रदूषण के लिए किसानों को खलनायक ना बनाए सरकार, पंजाब को हरियाणा से सीख लेने की जरूरत : सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली-एनसीआर की खराब हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। मंगलवार को कई याचिकाओं की सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि इस मुद्दे में आप किसानों को विलेन नहीं बना सकते, बल्कि पंजाब को हरियाणा से सीख लेनी चाहिए।

धाक जमाने को लेकर दबंगों ने युवक पर बरपाया कहर, पहले बंधक बनाकर पीटा फिर चटवाई चप्पल....

जनपद के गांव ठाणी माजरा में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से आरोपियों ने मारपीट की है। आरोपी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने पीड़ित युवक से पहले चप्पल चटवाई, उसके बाद उसे अर्धनग्नन कर बेल्ट पिटाई करते हुए वीडियो बनाया। इस सब के बाद दहशत फैलाने की नीयत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का एक्शन, अनुपस्थित रहने पर SMO को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

हरियाणा सरकार में मंत्री इस वक्त पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा मंगलवार को इसराना के सींक गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची थी। इस दौरान कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर ढांडा ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

राम रहीम का बार-बार जेल से बाहर आना दुर्भाग्यपूर्ण, ये न्यायिक व्यवस्था व सरकारी तंत्र से खिलवाड़: अंशुल छत्रपति

साध्वी के यौन शोषण, रामचंद्र छत्रपति व रणजीत सिंह हत्याकाण्ड के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 21 दिन की फरलो दी गई है। राम रहीम को फ़रलो मिलने पर दिवंगत पत्रकार राम चन्द्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने इसे दुर्भाग्य पूर्ण बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसे न्यायिक व्यवस्था और सरकारी तंत्र का खिलवाड़ करना कहा है।

भारी पुलिस बल के साथ मीटर लगाने पहुंचा बिजली विभाग, ग्रामीणों के सामने एक न चली...बेरंग वापिस लौटी टीम

हरियाणा सरकार की जगमग योजना का गोहाना में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। मंगलवार को बिजली विभाग भारी पुलिस बल के साथ गांव भेंसवाल कला में बिजली के मीटर घरों से बाहर खंभों पर लगाने पहुंचा। बिजली विभाग द्वारा घरों के बाहर बिजली के मीटर जगमग योजना के तहत लगाए जा रहे हैं। इसके विरोध में तमाम ग्रामीण इक्कठा हो गए।

अधिकारियों और भाजपा की सरपरस्ती में चल रहा नशे का कारोबार, पुलिस ने तस्करों के सामने किया सरेंडर: अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को प्रेसवार्ता की। इससे पूर्व वह गांव रोड़ी में अंतिम अरदास कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से रुबरु हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जिला पार्षद संदीप कौर के जेठ पालाराम की नशा तस्करों द्वारा हत्या कर दी गई। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!