Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Nov, 2023 02:43 PM

जनपद के गांव ठाणी माजरा में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से आरोपियों ने मारपीट की है। आरोपी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने पीड़ित युवक से पहले चप्पल चटवाई...
फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जनपद के गांव ठाणी माजरा में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से आरोपियों ने मारपीट की है। आरोपी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने पीड़ित युवक से पहले चप्पल चटवाई, उसके बाद उसे अर्धनग्नन कर बेल्ट पिटाई करते हुए वीडियो बनाया। इस सब के बाद दहशत फैलाने की नीयत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित का गुनाह सिर्फ इतना था कि आरोपियों से कुछ दिन पहले बहस हो गई थी। गांव ठाणी माजरा निवासी पीड़ित गोविंद ने शहर थाना के अंतर्गत आने वाली बस अड्डा चौकी में 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। गोविंद ने सभी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले को लेकर युवक गोविंद ने बताया की कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उसकी गांव के ही कुछ युवकों से बहस हो गई थी। इसी रंजिश के चलते ही उसकी पिटाई की गई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)