Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 17 Dec, 2025 03:03 PM

पहाड़ी क्षेत्र में फलों का बागान बनाने के लिए एक निजी सुरक्षाकर्मी ने ऐसा कदम उठाया कि अब वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। मालिक द्वारा अपने परिचित को भेजे गए रुपयों को लेकर निजी सुरक्षाकर्मी भाग गया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): पहाड़ी क्षेत्र में फलों का बागान बनाने के लिए एक निजी सुरक्षाकर्मी ने ऐसा कदम उठाया कि अब वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। मालिक द्वारा अपने परिचित को भेजे गए रुपयों को लेकर निजी सुरक्षाकर्मी भाग गया। शिकायत मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मामले में अपराध शाखा सेक्टर-43 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्टर-56 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जारी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीएसओ की पहचान मैनपुरी उत्तर प्रदेश निवासी जय प्रताप सिंह के रूप में हुई। आरोपी डिस्कवरी वाइन शॉप गुड़गांव के मालिक का निजी सुरक्षाकर्मी है। 10 दिसंबर को डिस्कवरी वाइन शॉप के मालिक ने उसे 50 लाख रुपए और एस्प्रेसो गाड़ी को दिल्ली में अपने एक परिचित के यहां पहुंचाने के लिए भेजा था,लेकिन वह नहीं गया। रुपए और गाड़ी लेकर वह दिल्ली तो गया, लेकिन परिचित को यह रकम और गाड़ी नहीं दी बल्कि 50 हजार रुपए इसमें से निकालकर वह हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने चला गया। शेष राशि को उसने गाड़ी की डिग्गी में रख दिया और गाड़ी को नगर निगम दिल्ली की पार्किंग में खड़ा कर दिया। हरिद्वार पहुंचकर उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश जाने के लिए गुड़गांव आया और सेक्टर-57 में गया तो यहां पुलिस ने उसे काबू कर लिया।
आरोपी से पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह हिमाचल प्रदेश में फलों का बागान बनाना चाहता था। ऐसे में रुपए देखकर उसे लालच आ गई और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 49 लाख 50 हजार रुपए और गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।