Haryana: टोल प्लाजा कर्मियों ने सिख युवक को पीटा, पगड़ी उतार फेंकी,....BKU ने 3 घंटे करवाया टोल फ्री

Edited By Isha, Updated: 09 Dec, 2025 10:29 AM

toll plaza workers beat up a sikh youth removed his turban

कुरुक्षेत्र जिला के पिहोवा कस्बे में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152 पर गांव थाना टोल प्लाजा पर शाम के समय खूब हंगामा हुआ सिख युवक से मारपीट के बाद आसपास के गांव के लोगों ने टोल प्लाजा का घिराव कर लिया

कुरुक्षेत्र, (कपिल शर्मा): कुरुक्षेत्र जिला के पिहोवा कस्बे में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152 पर गांव थाना टोल प्लाजा पर शाम के समय खूब हंगामा हुआ सिख युवक से मारपीट के बाद आसपास के गांव के लोगों ने टोल प्लाजा का घिराव कर लिया। नाराज ग्रामीणों ने टोल को फ्री कर दिया करीब 3 घंटे तक सभी वाहन बगैर टोल टैक्स दिए गुजरते रहे।

घटना की सूचना पाकर थाना सदर एसएचओ जगदीश कुमार व गुमथला गढू के चौकी इंचार्ज पीएसआई अमित कैथल और पिहोवा से पुलिस की कई गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की। आसपास के ग्रामीणों ने टोल प्लाजा का घिराव कर लिया लेकिन ग्रामीण मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। गुमथला गोधू का टोल करवाया फ्री गुमथलागढ़ गांव के नवनीत के मुताबिक वह अपनी गाड़ी से कैथल जाने के लिए निकला था टोल प्लाजा के पास होने की वजह से गुमथला गांव का टोल फ्री है लेकिन टोलकर्मी उसे टोल देने की मांग करने पर अड़ गए।

 
नवनीत सिंह ने टोल कर्मी को खुद के गुमथला गांव का होने बारे बताया जबकि कर मैं आइडेंटी मांगी तो उनके पास आइडेंटिटी नहीं थी और टोल कम कमी उनके टाल दिए जाने की मांग पर एड गए। उसने कर्मियों को उसका क्रॉस वेरिफिकेशन करने बारे भी कहां लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। मामला बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया की टोल कर्मियों ने शिकायतकर्ता की पगड़ी ही उतार फेंकी जबकि नवनीत के अनुसार पुलिस भी उसे समय मौके पर मौजूद थी लेकिन पुलिस ने उसे छुड़ाने की कोशिश नहीं की बल्कि एक पुलिसकर्मी ने उन आरोपियों के साथ-साथ मिलाया। 

वही मामले की भनक लगते ही भारतीय किसान यूनियन नवनीत के समर्थन में उतर गई और पेहवा के कुछ मेंबर भी मौके पर पहुंच गए ।नवनीत सिंह ने किसानों के सदस्य होने का भी हवाला दिया ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरना दिया। पुलिस के कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद किसान टोल प्लाजा से हट गए।

नवनीत सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है घटना का वीडियो फिर सामने आया है जिसमें सात आठ लोग नवनीत के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं उधर टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर मनीष ने बताया कि टोल के आसपास के 18 गांव का टोल फ्री है कर्मी ने युवक आईडी दिखाने को कहा था मगर उसे युवक ने बैरीकेट से उठाकर फेंक दिया जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इतना ही नहीं टकर में उन्हें जहां उसे डंडे लाठियां से मारा वहीं उसकी पगड़ी भी उछाली यह आरोप भी शिकायतकर्ता ने लगाया। फिलहाल पेहवा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!