Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Dec, 2025 03:17 PM

पलवल-नूंह सड़क मार्ग की खराब स्थिति एक बार फिर हादसे की वजह बन गई। सड़के हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल-नूंह सड़क मार्ग की खराब स्थिति एक बार फिर हादसे की वजह बन गई। सड़के हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम रजोलका निवासी 22 वर्षीय युवक ललित अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह लालवा गांव के पास पहुंचा, तभी उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ललित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक के परिवार ने सड़क की दुर्दशा को इस दुर्घटना का मुख्य कारण बताया। परिजनों का कहना है कि इस मार्ग पर गहरे गड्ढे और टूटी सड़क पिछले लंबे समय से दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार इसी खराब सड़क के चलते अब तक कई लोग जान गंवा चुके हैं। कुछ दिन पहले हुए हादसे के बाद सड़क जाम कर प्रशासन को मरम्मत का आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन स्थिति अब भी जस की तस है।
परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाए, वरना विरोध को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा “यह मार्ग अब मौत का रास्ता बन चुका है।”
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)