Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Dec, 2025 04:24 PM

गुड़गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर युवकों से मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर युवकों से मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सेक्टर-65 थाना पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से एमपी के सागर जिले के रहने वाले राजा ने बताया कि वह वर्तमान में गुड़गांव के बेगमपुर में रहता है। कल रात को वह बहरामपुर के पास से गुजर रहा था तो दो युवकों ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट कर 1500 रुपए लूट लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ फेज-2 निवासी वैभव अग्रवाल ने बताया कि 12 दिसंबर को वह लेजरवैली पार्क के पास से जा रहा था कि दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी तीन तोले की सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।