Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 07 Mar, 2023 04:52 PM

एनआईए ने नशा तस्कर जगसीर सिंह उर्फ जग्गा के घर पर दस्तक दी।
सिरसा(सतनाम): एनआईए ने नशा तस्कर जगसीर सिंह उर्फ जग्गा के घर पर दस्तक दी। इस दौरान उसके घर पर प्रॉपर्टी अटैच का बोर्ड लगाकर नोटिस चस्पा कर दिया गया,जिससे वह अपना मकान किसी को बेच नहीं पाएगा और ना ही इसे लीज या ट्रांसफर किया जा सकेगा।
बता दें कि गैंगस्टर व आतंकवादी संगठनों से जुड़ी जांच के लिए एनआईए की पांच टीमों ने सिरसा पुलिस के साथ औचक छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध किस्म के लोगों के साथ पूछताछ की गई। वहीं डबल मर्डर मामले में जेल में बंद जग्गा के घर पर भी नोटिस भी चस्पा किया गया है। एनआईए की इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा रहा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)