ग्रीनफील्ड को लेकर नया विवाद, सिंगल फ्लोर पर कर दी डबल और ट्रिपल फ्लैट की रजिस्ट्री!

Edited By Isha, Updated: 06 Jul, 2021 09:12 AM

new controversy regarding greenfield

औद्योगिक नगरी में अभी सूरजकुण्ड स्थित खोरी गांव में अवैध निर्माण का मामला सुलझा भी नहीं था कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी में पिछले 15 सालों से रह रहे करीब चार दर्जन मकानों के बाहर डीटीपी इंफोसमेंट विभाग ने अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा कर नया विवाद खड़ा कर...

फरीदाबाद: औद्योगिक नगरी में अभी सूरजकुण्ड स्थित खोरी गांव में अवैध निर्माण का मामला सुलझा भी नहीं था कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी में पिछले 15 सालों से रह रहे करीब चार दर्जन मकानों के बाहर डीटीपी इंफोसमेंट विभाग ने अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। इन मकानों पर विभागीय कार्रवाई तेज हो गई है। वहीं इन नोटिसों के चस्पा होने के बाद जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े तहसील के अधिकारियों पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं कि जब यह निर्माण अवैध था, तो बिल्डरों ने इन डबल-ट्रिपल यूनिट के फ्लैट कैसे बना लिए और इनकी रजिस्ट्री करवाकर निवेशकों को बेच भी दिए। अब डीटीपी इंफोसमेंट के अधिकारी लोगों को फ्लैट तोडऩे का भय दिखा नोटिस चस्पा कर रहे हैं।

ग्रीनफील्ड कॉलोनी में लोगों के घरों के बाहर चस्पा किए गए ऐसे नोटिसों से कॉलोनी के लोगों की नींद उड़ गई है और कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।  जिन लोगों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा हैं उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। जबकि यह लोग इन फ्लैटों में काफ ी सालों से रह रहे हैं और पक्की रजिस्ट्री व कानूनी तौर पर बिजली, पानी के कनेक्शन होने के बावजूद उन्हें डीटीपी इंफ ोर्समेंट विभाग की तरफ  से नोटिस भेजे गए हैं। यह नोटिस डबल और ट्रिपल यूनिट के मालिकों को मुख्य रूप से भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ सिंगल यूनिटों के मालिकों को भी नोटिस भेजे जा रहे हैं। यह सभी फ्लैट 10 से 15 वर्ष पुराने हैं, जो कि बिल्डरों द्वारा बनाकर इन लोगों को बेचे गए थे। इन सब की प्रशासन के सबंधित विभाग द्वारा रजिस्ट्री भी की जा चुकी है। बिजली-पानी के कनेक्शन भी दिए गए हैं।

इस कॉलोनी में मुख्यत: सेवा निर्वरत सरकारी कर्मचारी हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी की कमाई लगाकर फ्लैट खरीदे हैं। उनको हरियाणा के नियमों का पता नहीं था कि डबल ट्रिपल यूनिट के फ्लैट अवैध हैं। उनको बिल्डरों ने बेवकूफ  बनाकर धोखाधड़ी की। यह समझ नहीं आता कि जब यह अवैध निर्माण हो रहा था, तब इन विभागों और इनके अधिकारियों ने आंख बंद कर के बिल्डरों को निर्माण करने दिया। इसके लिए वह भी जिम्मेदार हैं। कॉलोनी के दु:खी लोगों ने ग्रीनफ ील्ड रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान श्री वीरेंद्र सिंह भड़ाना से सहायता की गुहार लगायी और परेशानी के समाधान हेतु अनुरोध किया। इस संबंध में एसोसिएशन ने 4 जुलाई को एक सभा आयोजित की जिसमें सेंकडों निवासियों ने भाग लिया और सबने अपने दुख का बयान किया। सभा में भड़ाना ने सबको आश्वासन दिया कि वह अन्य लोगों को साथ लेकर आदरणीय केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं प्रशासन के अधिकारियों, उपायुक्त फ रीदाबाद, डीटीपी अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे, उनसे अनुरोध करेंगे कि पुराने इस प्रकार के निर्माण को नियमित व वैध कर दिया जाय, जिसके लिए एसोसिएशन पहले भी कई बार पत्रों द्वारा अनुरोध कर चुकी है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!