Edited By Saurabh Pal, Updated: 16 Jul, 2024 04:48 PM

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन के हीरो वाटर कैनन बॉय के नाम से फेम नवदीप जलबेड़ा को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने युवा किसान नेता को नियमित जमानत दे दी है। बता दें कि उन्हें हरियाणा पुलिस ने किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया था...
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने किसान आंदोलन के हीरो वाटर कैनन बॉय के नाम से फेम नवदीप जलबेड़ा को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने युवा किसान नेता को नियमित जमानत दे दी है। बता दें कि उन्हें हरियाणा पुलिस ने किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया था। वह कई महीनों से जेल में बद थे। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश था। किसानों द्वार बार-बार नवदीप जलबेड़ा सहित अन्य गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिन किसानों को किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
किसानों ने नवदीप जलबेड़ा की रिहाई के 17 जुलाई को अंबाला एसपी के घेराव का ऐलान किया था। इस बीच हाईकोर्ट ने नवदीप जलबेड़ा की जमानत मंजूर कर ली है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने शक जाहिर किया था कि नवदीप को विदेश से फंडिग आई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)