Edited By Manisha rana, Updated: 23 Nov, 2024 05:48 PM
नारनौल में दहेज मामले में पुलिस ने HCS अधिकारी एवं फरीदाबाद नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर के पिता को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा डेस्कः नारनौल में एक दहेज लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने HCS अधिकारी एवं फरीदाबाद नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से उसे एक दिन का रिमांड पर सौंप दिया है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार नारनौल शहर की रहने वाली महिला ने 29 सितंबर 2023 को सिटी थाना में शिकायत देते हुए कहा कि फरीदाबाद नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर और HCS अधिकारी करण सिंह बागोरिया से उसकी बेटी की सगाई हुई थी। करण के पिता अशोक कुमार सगाई के बाद उनसे कहा कि उसके बेटे को नौकरी लगाने के लिए पैसों की आवश्यकता है। उन्हें दहेज में जो रुपए देने हैं, वह अभी ही दे दें, क्योंकि यह बच्चों के भविष्य का सवाल है। इस पर करण के पिता अशोक कुमार को 25 लाख रुपये दे दिए।
इसके बाद करण सिंह का HCS अधिकारी बन गया। हम उनसे मिलने गए तो उन्होंने अच्छे से बातचीत की और कहा कि करण का मेडिकल हो जाने दो, फिर दोनों परिवार के लोग बैठकर शादी के विषय में बात करेंगे। इसके बाद जब शादी की बात की तो बाद में करण ने शादी करने से इनकार कर दिया। फिर उनका जीजा हमें डराने लगा। महिला ने कहा कि उन्होंने हमें धमकाया कि झूठे केस में फंसा देंगे। इसके बाद जब रिश्ता तोड़ने के बाद पैसे मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। बता दें आरोपी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है।
एक दिन के रिमांड पर भेजा आरोपीः DSP
इस मामले को लेकर नारनौल के DSP हरदीप सिंह ने कहा कि दहेज के केस में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि रिमांड के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)