Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Jan, 2026 02:21 PM

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने सिरसा में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो की टीम ने गांव ओढ़ा के ख्योवाली रोड पर नाकाबंदी कर हेरोइन की तस्करी में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने सिरसा में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो की टीम ने गांव ओढ़ा के ख्योवाली रोड पर नाकाबंदी कर हेरोइन की तस्करी में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन, एक मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
यूनिट प्रभारी सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार टीम नशा तस्करी रोकने के लिए थाना ओढ़ा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि 2 तस्कर मोटरसाइकिल पर हेरोइन लेकर ओढ़ा से ख्योवाली होते हुए रघुआना गांव की ओर जाएंगे। सूचना के आधार पर तुरंत नाकाबंदी की गई और संदिग्धों को काबू कर लिया गया।
गैजेट अधिकारी संदीप कुमार, डीएसपी कालांवली की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली गई, जिसमें 265 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निर्मल पुत्र श्यामलाल और बलविंदर सिंह उर्फ रिंकू पुत्र जगदीश सिंह, निवासी गांव रघुआना, जिला सिरसा के रूप में हुई है।
पंजाब से सिरसा सप्लाई होनी थी नशे की खेप
आरोपियों के खिलाफ थाना ओढ़ा, पुलिस जिला डबवाली में एनडीपीएस एक्ट की वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह खेप पंजाब के तरनतारन से मंगवाई गई थी और इसे डबवाली व सिरसा क्षेत्र के गांवों में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)