Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Nov, 2024 08:37 PM
जगाधरी में पांवटा साहब नेशनल हाईवे पर छछरौली में एक चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई। आग का गोला बनी कार कुछ ही मिनटों में धूं-धूं कर जलने लगी। आग लगने के बाद कार सवार परिवार के लोगों ने कूदकर जान बचाई..
यमुनानगर: जगाधरी में पांवटा साहब नेशनल हाईवे पर छछरौली में एक चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई। आग का गोला बनी कार कुछ ही मिनटों में धूं-धूं कर जलने लगी। आग लगने के बाद कार सवार परिवार के लोगों ने कूदकर जान बचाई। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार छछरौली गांव के दलजीत उर्फ डिम्पल अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर शादी समारोह में जा रहा था। अचानक छछरोली के पास में धुंआ निकलने लगा गया। जिसके कारण कार सवार लोगों में हड़कंप मच गया। चालक ने तुरंत गाड़ी को साइड में लगाकर गाड़ी में बैठे बच्चों और महिलाओं को बाहर निकाला। जितनी देर में वे कुछ समझ पाते तब तक कार में आग लग गई और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी।
सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नेशनल हाइवे पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)