Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Apr, 2025 02:34 PM

झज्जर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने किसानों के खेतों से ट्यूबल की मोटर चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में झज्जर जिले में चोरी की 45 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक...
झज्जर (प्रवीण कुमार) : झज्जर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने किसानों के खेतों से ट्यूबल की मोटर चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में झज्जर जिले में चोरी की 45 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक टाटा ऐस गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, 47000 रुपये नगद और चोरी के पैसों से घर के लिए खरीदा गया लग्जरी सामान बरामद किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के राणामऊ के रहने वाले हैं। गिरोह का सरगना प्रमोद अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। यह फिलहाल किराए के मकान में दिल्ली के झाड़ौदा क्षेत्र में रह रहा था। जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
परिवार के सदस्यों के साथ करता था चोरी
झज्जर जिले के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि करीब महीने भर पहले झज्जर जिले के गांव छुड़ानी और बुपनिया समेत कई गांव में रात के समय एक दर्जन से ज्यादा किसानों के खेतों में लगी हुई ट्यूबवेल की मोटर चोरी हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन की तो पता चला कि यह वारदात एक ही गिरोह के सदस्यों ने की है। जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के राणा मऊ के रहने वाले प्रमोद को गिरफ्तार किया। प्रमोद अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की वारदातें करता था। पुलिस ने उसके परिवार के पांच सदस्यों के साथ-साथ एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास यह गिरोह ल चोरी की हुई मोटरों का सामान बेचते थे।
पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई मोटरों के समान के साथ-साथ एक टाटा ऐस गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, 47000 रुपये कैश बरामद किया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने चोरी किए हुए सामान को बेचने के बाद जो पैसे मिले थे, उससे घर के लिए जो टीवी, फ्रिज आदि लग्जरी सामान खरीदे थे, वह भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)