हरियाणा में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, 3 दिन तेज बारिश का Alert, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
Edited By Manisha rana, Updated: 02 Sep, 2024 09:59 AM

हरियाणा में आज से मौसम फिर से बदलेगा और मानसूनी हवाएं फिर एक्टिव होने से 2 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में आज से मौसम फिर से बदलेगा और मानसूनी हवाएं फिर एक्टिव होने से 2 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने रविवार को बताया कि मानसून ट्रफ रेखा सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ बने रहने की संभावना से राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

2 से 5 सितंबर तक बारिश का अलर्ट
बता दें कि प्रदेश में 2 सितंबर रात से 5 सितंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में तेज हवाएं और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक जगहों पर तेज बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश का मानसून कोटा पूरा नहीं हुआ है। हरियाणा में 24 साल बाद ऐसा हुआ है कि अगस्त महीने में सामान्य से 26% ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले 2004 में सामान्य से 49% कम बारिश हुई थी। वहीं, 2014 में अगस्त में सामान्य से 80 और 2009 में सामान्य से 79% कम बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून 15 सितंबर को लौट जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
Related Story

हरियाणा में ठंड से राहत नहीं: घना कोहरा व शीतलहर की चेतावनी, IMD ने जारी किया Orange Alert

Haryana Weather: हरियाणा में आज बारिश, इन जिलों के लोग हो जाएं सावधान, कोहरे के कारण हिसार में रेल...

Weather Warning: कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार रहें हरियाणवी, मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर जारी किया...

अंबाला में तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, 20 फीट तक घसीटा, मौके पर मौत

हरियाणा में पटवारी समेत 3 पर केस, डीसी के आदेश के बाद हुआ Action

हरियाणा के 12 जिले शीतलहर की चपेट में, आमजन, किसानों व पशुपालकों से सतर्कता बरतने की अपील, रात्रि...

Haryana Weather: न्यू ईयर तक बिगड़ सकता है मौसम, IMD ने जारी की चेतावनी

Transfer Policy: शिक्षकों की आपत्तियों का इतने दिनों में किया जाएगा निपटारा, असंतुष्ट होने पर 3 दिन...

Christmas 2025: हरियाणा के अंबाला का वो 163 साल पुराना एतिहासिक चर्च,, इसका इतिहास जानकार रह जाएंगे...

Haryana: किसानों को नहीं मिला 116 करोड़ का बीमा क्लेम, बीमा कंपनियां नहीं कर रही भुगतान...यहां...