Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Dec, 2024 04:22 PM
नेशनल हाइवे पर कंबाइन चालक के साथ बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की है। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
करनालः नेशनल हाइवे पर कंबाइन चालक के साथ बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की है। ये लूट की वारदात नीलोखेड़ी और तरावड़ी के बीच में हुई। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कंबाइन के पैसे इकट्ठे करके लौट रहा था युवक
जानकारी के अनुसार कंबाइन चालक जींद के पेगा गांव का रहने वाला है। कंबाइन चालक ने सीजन में कंबाइन चलाई थी, जिसके वह पैसे इकट्ठे कर रहा था। इस दौरान वह जब पैसे इकट्ठे करके तरावड़ी की तरफ नेशनल हाइवे पर बढ़ा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक चालक को रोक लिया और उसे नीचे गिराकर कंबाइन चालक से 1 लाख 20 हजार रुपए की लूट कर लुटेरे फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
केस दर्ज कर जांच शुरूः जांच अधिकारी
इस मामले पर जांच अधिकारी नसीब सिंह ने कहा कि कंबाइन चालक के साथ बाइक सवार 2 बदमाशों ने लूट की है। उन्होंने कहा कि बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)