Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Jan, 2026 09:17 PM

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पर करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा डंडे से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में डंडे से कार पर कई बार वार किए गए जिसमें कार के शीशे टूट गए और प्राचार्य को लगे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पर करीब आधा दर्जन लोगों द्वारा डंडे से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में डंडे से कार पर कई बार वार किए गए जिसमें कार के शीशे टूट गए और प्राचार्य को लगे। वहीं, बीच बचाव में आए सुरक्षाकर्मियों पर भी डंडो से वार किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को काबू कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 29 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-14 के प्राचार्य द्वारा पुलिस थाना सेक्टर-14 को शिकायत में बतलाया कि दोपहर के समय विद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के साथ झगड़ा व मारपीट की गई। समय सांय करीब 4:25 बजे, जब यह (प्राचार्य) विद्यालय से निकल रहे थे, तभी विद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर पहले से घात लगाए बैठे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने इनकी गाड़ी को रुकने का इशारा करते हुए इस पर डंडों से अचानक हमला कर दिया। हमलावरों द्वारा किए गए ताबड़तोड़ प्रहार से गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया, जिसके कांच के टुकड़े इसके (प्राचार्य) चेहरे व आंखों पर लगे। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ये (प्राचार्य) गाड़ी को छोड़कर विद्यालय परिसर में वापस आ गए। इस हमले में विद्यालय का एक सुरक्षाकर्मी भी उन अज्ञात लड़को द्वारा डंडों से की गई वार से घायल हो गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुंदर (उम्र-37 वर्ष) निवासी गांव भगवतीपुर, लाखनमाजरा, रोहतक (वर्तमान निवासी राजीव नगर, गुरुग्राम) के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुंदर उक्त ऑनलाइन टेलीविजन बेचने व रिपेयरिंग करने का कार्य करता है तथा अपने भाई के साथ राजीव नगर में रहता है। आरोपी ने बताया कि इसका भतीज सेक्टर-14 केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ता है। इसके भतीजे का किसी बात को लेकर सहपाठियों से विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते इसने (आरोपी सुंदर) अपने एक अन्य भतीजे तथा उसके दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही है।