Edited By Mohammad Kumail, Updated: 29 Mar, 2023 08:44 PM

शहर में पोसवाल चौक स्थित सचिन रियल एस्टेट पर 2 कार में सवार होकर आए एक दर्जन के करीब बदमाशों ने ऑफिस पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने वहाँ बैठे एक शख्स पर लाठी-डंडे, रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया...
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : शहर में पोसवाल चौक स्थित सचिन रियल एस्टेट पर 2 कार में सवार होकर आए एक दर्जन के करीब बदमाशों ने ऑफिस पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने वहाँ बैठे एक शख्स पर लाठी-डंडे, रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। हमलावरों ने साढ़े 24 हजार रुपये कैश भी छीन लिया। साथ ही ऑफिस में लगें सभी शीशे भी तोड़ डाले। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद शहर में सनसनी फैल गई। बदमाश लाठी-डंडे लेकर वहां से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए।
रेवाड़ी के कन्हैया लाल पोसवाल चौक स्थित रहने वाले सचिन ने अपने घर के पास ही सचिन रियल एस्टेट के नाम से अपना प्रॉपर्टी का ऑफिस बनाया हुआ है। आज वह अपने साथियों के साथ ऑफिस में बैठा हुआ था। तभी दो कार में सवार होकर आये 10 से 12 बदमाशों ने ऑफिस पर हमला बोल दिया। जिसमें सचिन के साथ बैठा हुआ एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। बदमाशों ने सचिन से 24 हजार 500 रुपये भी छीन लिए। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर मॉडल टाउन थाना प्रभारी और डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
सचिन ने बताया कि हमला करने वालों में गांव धनोरा निवासी अमन, जस्सू और झबु इन तीनों ने हमलावरों को भेजा है। सचिन ने बताया कि अमन और उसके साथी उससे रंगदारी मांग रहे थे। रंगदारी नहीं देने पर ही ऑफिस पर हमला किया गया है। सचिन ने यह भी बताया कि अमन एक नामी बदमाश है, जो एक मर्डर के मामले में लंबी सजा काटकर जेल से बाहर आया है। इसके बाद से ही वह तमाम प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांग रहा है।
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि सचिन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)