Edited By Isha, Updated: 17 Sep, 2019 02:24 PM

महलाना रोड पर सैक्टर-23 से आगे धर्मशाला के पास खेत में हमलावरों ने दूधिया की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। युवक जब रातभर घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे तलाश करते हुए आए जिसके बाद खेत में युवक का शव पड़ा मिला। मामले
सोनीपत: महलाना रोड पर सैक्टर-23 से आगे धर्मशाला के पास खेत में हमलावरों ने दूधिया की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। युवक जब रातभर घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे तलाश करते हुए आए जिसके बाद खेत में युवक का शव पड़ा मिला। मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मौके पर एफ.एस.एल. की टीम को बुलाकर सबूत भी जुटाए। पुलिस ने युवक के पिता के बयान पर पड़ोसी गांव के युवक व उसके रिश्तेदार के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा।
गांव बागडू निवासी संदीप कुमार (34) दूध बेचने का काम करता था। वह गांव से दूध लेकर सोनीपत शहर में सप्लाई करता था। वह रविवार देर शाम भी गांव से दूध लेकर सोनीपत आया था। संदीप अक्सर रात 10-11 बजे तक गांव में पहुंच जाता था लेकिन वह रात को नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की तो सोमवार सुबह उसका शव महलाना रोड पर सैक्टर-23 से आगे धर्मशाला के निकट खेत में पड़ा मिला। उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई थी। मामले की सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी मोङ्क्षहद्रपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने मौके पर एफ.एस.एल. की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने युवक के पिता रमेश के बयान पर मूलरूप से गांव महलाना फिलहाल गढ़ी ब्राह्मणान निवासी दलबीर व उसके रिश्तेदार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। रमेश का आरोप है कि उसके बेटे ने उसे 4 दिन पहले बताया था कि दलबीर व अन्य उसे लगातार परेशान कर रहे हैं। वह रास्ता रोककर उसे परेशान करते हंै। उसने उन पर ही हत्या का शक जताया। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। सदर थाना प्रभारी मोङ्क्षहद्रपाल ने बताया कि महलाना रोड पर युवक का शव मिला है। उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई है। युवक के पिता के बयान पर 2 आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।