Edited By Isha, Updated: 03 Jan, 2026 12:15 PM

खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को कलायत की पुरानी तहसील के पास नकली दूध की फैक्ट्री में रेड की। डॉ. पवन चहल के नेतृत्व में टीम ने सुबह 10:30 बजे छापा मारा, जहां ड्रमों और रेफ्रिजरेटर में करीब 1300 लीटर मिलावटी दू
कलायत : खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को कलायत की पुरानी तहसील के पास नकली दूध की फैक्ट्री में रेड की। डॉ. पवन चहल के नेतृत्व में टीम ने सुबह 10:30 बजे छापा मारा, जहां ड्रमों और रेफ्रिजरेटर में करीब 1300 लीटर मिलावटी दूध भरा मिला। दूध की गुणवत्ता बेहद संदिग्ध और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक पाए जाने पर अधिकारियों ने खरक पांडवा ड्रेन में बहाकर नष्ट करवा दिया। कार्रवाई के दौरान डेयरी संचालक संदीप कुमार लाइसेंस या दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर विभाग ने उसका चालान कर डेयरी बंद करने का नोटिस थमा दिया। टीम ने दूध के दो सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। यहां से नकली दूध आसपास के ग्रामीण व शहरी इलाकों में खपाया जा रहा था। विभाग को इस क्षेत्र से शिकायतें मिल रही थीं।
12 जगह रेड, 4 अवैध डेयरियों कराई बंद
डॉ. पवन चहल ने चेतावनी दी कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 12 जगहों पर छापेमारी कर 30 से अधिक नमूने लिए गए हैं, जबकि कांगथली, सीवन और कलायत में 4 अवैध डेयरियों को बंद कराया जा चुका है।