Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Jan, 2026 03:34 PM

यमुनानगर जिले के छछरौली में गनोली गेट के पास गुलाबगढ़ गांव के एक युवक के साथ बुलेट सवार 2 हमलावरों ने मारपीट
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के छछरौली में गनोली गेट के पास गुलाबगढ़ गांव के एक युवक के साथ बुलेट सवार 2 हमलावरों ने मारपीट करते हुए कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित युवक का आरोप है कि हमलावर कार में रखी 50 हजार नकदी और आईफोन छीनकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने मामले की कार्रवाई के लिए पुलिस के पास शिकायत दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक बीरसिंह ने बताया कि वह छछरौली से बिलासपुर जाने के लिए गनौली गेट माजरी के पास पहुंचा तो सामने से बुलेट पर 2 युवक आकर उसके सामने रुके और उसको रोककर कहने लगे कि तुम्हारे रेत बजरी के ट्रैक्टर-ट्राली चलते हैं और हम रॉयल्टी के कारिंदे हैं और वह पैसों की डिमांड करने लगे। मना करने के बावजूद भी लगातार पैसे की डिमांड करने लगे और डंडे से कार पर हमला कर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी।
हमलावरों ने कार को भी किया क्षतिग्रस्त

बाद में हमलावरों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी है। इसके बाद कार के डैशबोर्ड में 50 हजार कैश रखा था जोकि बिलासपुर किसी रिश्तेदार को देने थे। हमलावरों ने कार में रखा कैश और मेरा आईफोन छीनकर मौके से फरार हो गए हैं। साथ ही कार के शीशे भी पूरी तरह से तोड़ दिए। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों में से एक युवक जिसका नाम मुन्ना है छछरौली रहीमिया कॉलोनी का निवासी है। उसको वह पहले से ही पहचानता है। पीड़ित युवक ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में शिकायत दे दी है।
जांच अधिकारी वेदपाल ने बताया कि गनौली गेट के पास लड़ाई झगड़े की सूचना मिली थी और युवक बीर सिंह ने थाने में मुन्ना जो रहीमिया कॉलोनी छछरौली के खिलाफ शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)