Haryana News: हरियाणा के इस जिले तक आएगी मेट्रो, कुल 21 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

Edited By Isha, Updated: 17 Dec, 2024 01:10 PM

metro will come to this district of haryana stations will be built at

राजधानी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में हरियाणा तक मेट्रो विस्तार को हरी झंडी मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में रिठाला- नरेला- नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर

हरियाणा डेस्क: राजधानी दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में हरियाणा तक मेट्रो विस्तार को हरी झंडी मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में रिठाला- नरेला- नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी प्रदान की है। धीरे-धीरे हरियाणा की तरफ चलने वाली मेट्रो के विस्तार से सोनीपत से दिल्ली- NCR में रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों ने प्रसन्नता जताई है। 
 
जब से मेट्रो सेवा शुरू हुई है, तब से लोगों के लिए दिल्ली और गुरुग्राम में आवाजाही करना आसान हो गया है. लोग ट्रैफिक की भीड़- भाड़ से बचते हुए मेट्रो से सफर कर एक जगह से दूसरी जगह पर न केवल आसानी से पहुंच रहे हैं, बल्कि कम समय में इस दूरी को तय कर रहे हैं।

इस नए रूट पर कुल 21 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे इस रूट के तैयार होने से UP के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से दिल्ली और हरियाणा के नाथूपुर तक जाने वालों को काफी फायदा मिलेगा। यहां मेट्रो लाइन शहीद स्थल (नया बस अड्डा)- रिठाला (रेड लाइन) का विस्तार होगा। रेड लाइन के स्टेशनों को बढ़ाने पर नरेला बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार देखने को मिलेगा।


 केंद्र सरकार द्वारा इस मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान करने के बाद इस रूट को 4 साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इस प्रोजेक्ट पर 6,230 करोड़ रुपए अनुमानित लागत राशि खर्च होने का अनुमान जताया गया है। इस समय हरियाणा के गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक मेट्रो संचालित हो रही है। ऐसे में एक और रूट पर मेट्रो विस्तार से लोग खुश दिखाई दे रहे हैं।
  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!