MCG कर्मचारियों को अब मिलेंगी ये सुविधाएं, बैठक में हुआ फैसला

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Apr, 2025 02:27 PM

mcg officials and union leader meeting held in gurgaon

नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अब नगर निगम ढेर सारी सुविधाएं देने की तैयारी में है। इसके अलावा गुड़गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

गुड़गांव, (ब्यूरो):  नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अब नगर निगम ढेर सारी सुविधाएं देने की तैयारी में है। इसके अलावा गुड़गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए निगम अधिकारियों ने एक कमेटी गठित कर दी है। नगर निगम गुड़गांव आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की तथा उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।


निगमायुक्त ने कहा कि सफाई नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है तथा हम सभी का यह कर्तव्य है कि स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों को नियम के तहत सभी लाभ समय पर मिलने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो स्वच्छता कर्मी सेवानिवृत होने वाले हों, उनके पेंशन संबंधी मामले को एक माह पहले ही तैयार कर लें, ताकि कर्मचारी को सेवानिवृति के दिन सभी देय लाभ मिल सकें। इसके साथ ही उन्होंने चीफ इंजीनियर विजय ढाका को निर्देश दिए कि वे सफाई कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पक्के हाजिरी शेड बनाने की जगहों को चिन्हित करें तथा समय सीमा निर्धारित करके धरातल पर कार्य शुरू कराएं। निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि निगम द्वारा जिन सेवानिवृत सफाई कर्मचारियों की सेवाएं दोबारा से निगम में ली गई हैं, उन्हें समय पर वेतन जारी किया जाना चाहिए। इसके साथ ही जिन सफाई कर्मचारियों की पीएफ राशि लंबित है, उसे भी जल्द से जल्द डाला जाए। इसके लिए उन्होंने लेखा अधिकारी व संबंधित कर्मचारी को 15 अप्रैल तक 100 कर्मचारियों के मामलों का निपटारा करने का लक्ष्य दिया तथा कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।  



बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने मांग रखी कि नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र की आबादी व क्षेत्रफल के हिसाब से सफाई व सीवर कर्मचारियों की संख्या कम है। उन्होंने पोस्ट सेंशन कराने की बात बैठक में कही। इस पर निगमायुक्त ने मौके पर ही संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया, जिसमें कार्यकारी अभियंता (एसबीएम), स्थापना अधिकारी, लेखा शाखा के अधिकारी तथा यूनियन प्रतिनिधि कैलाश व राकेश को शामिल किया गया है। यह कमेटी आबादी व क्षेत्रफल के हिसाब से सफाई व सीवर कर्मचारियों की संख्या के बारे में रिपोर्ट तैयार करेगी।



बैठक में सफाई कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का देय लाभ जल्द दिलवाने, वंचित रहे कर्मचारियों को निगम रोल पर लेने, क्षेत्रफल व आबादी के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, 3480 कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने, एक्सीडेंटल बीमा व कैशलेस मेडिकल सुविधा देने, बकाया ईपीएफ जमा कराने, पहचान पत्र व ईएसआई कार्ड बनाने तथा पक्के हाजरी स्थान बनाने, जिनमें पेयजल व शौचालय की व्यवस्था हो  आदि मांगे रखी। निगमायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!