मंदी के दौर में ऑटो सैक्टर, इस महीने तीन दिन तक बंद रहेंगे Maruti के प्लांट

Edited By Isha, Updated: 04 Sep, 2019 05:12 PM

maruti suzuki haryana gurugram manesar plant news update

मंदी के दौर से गुजर रहे ऑटो सेक्टर का हाल बुरा है । गाड़ियों की बिक्री लगातार गिरने कारण कार निर्माता कंपनियों पर भी बोझ बढ़ रहा है  जिसके चलते देश की सबसे बड़ी कार निर्मा

डेस्कः मंदी के दौर से गुजर रहे ऑटो सेक्टर का हाल बुरा है । गाड़ियों की बिक्री लगातार गिरने के कारण कार निर्माता कंपनियों पर भी बोझ बढ़ रहा है। इसी के चलते देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने हरियाणा में स्थित गुरुग्राम प्लांट और मानेसर प्लांट में पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस बंद करने का फैसला किया है। मारुति सुजुकी अपने गुरुग्राम और मानेसर प्लांट में 7 और 9 सितंबर को यात्री वाहनों का उत्पादन बंद रखेगी।

Maruti Suzuki Plant Factory
मारुति सुजुकी ने 10 साल में पहली बार मानेसर और गुड़गांव प्लांट को बंद करने का ऐलान किया है हालांकि प्रोडक्शन रोकने की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी की गिरती सेल इसकी बड़ी वजह हो सकती है।  

2 दिन बंद रहेगा मारुति का गुरुग्राम और मानेसर प्लांट, प्रोडक्शन रुका

अगस्त में मारुति की बिक्री  35.9 फीसदी घटी
अगस्त में मारुति की कारों की बिक्री में 35.9 फीसदी की कमी आई है, पिछले महीने मारुति की 94,728 कारों की बिक्री हुई थी। कम बिक्री के चलते मारुति लगातार अपनी कारों का प्रोडक्शन कम कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक मारुति ने ऑल्टो, वैगन आर, सिलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर की केवल 80,909 यूनिट्स का ही निर्माण किया, जबकि पिछले साल अगस्त में 1,22,824 यूनिट्स बनाई थीं।

Maruti Suzuki Haryana Gurugram Manesar Plant Update: Maruti Suzuki to Production Halt for Two Days

वहीं यूटिलिटी व्हीकल्स जैसे विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एस-क्रॉस की भी केवल 15,099 यूनिट्स का निर्माण हुआ, जबकि पिछले साल इसी माह में 23,176 यूनिट्स बनाई गई थीं। इसके अलावा सेडान कार सियाज की केवल 2,285 यूनिट्स ही बनीं, वहीं पिछले साल अगस्त में 6,149 यूनिट्स का प्रोडक्शन हुआ था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!