Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Jan, 2026 08:32 PM

मानेसर थाना एरिया में भाई-भतीजे द्वारा बुजुर्ग दंपती को उनके घर में बंद किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और छानबीन कर रही है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): मानेसर थाना एरिया में भाई-भतीजे द्वारा बुजुर्ग दंपती को उनके घर में बंद किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और छानबीन कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में एनएसजी मंडी गांव निवासी सहीपाल सिंह ने बताया कि उनका 200 गज का प्लॉट है। इसमें 100 गज में उसने मकान बनाया हुआ है। 20 जनवरी को जब सहीपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ घर पर मौजूद थे तो उनके भाई आनंदपाल व भतीजे प्रवीण ने मकान के गेट पर ताला लगा दिया व बिजली सप्लाई बंद कर दी। जब सहीपाल ने टोका तो उनके साथ बदतमीजी करते हुए हथौड़ी मारने की धमकी दी। सहीपाल की पत्नी ने जब अपने बेटे को कॉल करके बताया तो उसने पुलिस को सूचना दी। बाद में सहीपाल के भतीजे ने गेट का ताला खोला। बुजुर्ग सहीराम का आरोप है कि वे पिछले काफी समय से बीमार हैं, ऐसे में उनके भाई व भतीजे ने परेशान करने व मेडिकल सुविधा से वंचित करने के लिए घर के गेट पर ताला लगाया है।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की ली है। जल्द ही नामजद आनंदपाल व प्रवीन को जांच में शामिल करके बयान दर्ज किए जाएंगे। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।