विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रिप्लाई LIVE

Edited By Punjab Kesari, Updated: 08 Mar, 2018 07:31 PM

manohar lal khattar assembly budget session

विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। 5 मार्च को राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के अभिभाषण से बजट सत्र का शुरू हुआ। इस दौरान कांग्रेस अौर इनेलो ने आंगनवाड़ी वर्करों की मांग, गन्ने की कीमतों को लेकर सरकार को घेरा। जिसके बाद सदन पर कई बार इनेलो...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। 5 मार्च को राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के अभिभाषण से बजट सत्र का शुरू हुआ। इस दौरान कांग्रेस अौर इनेलो ने आंगनवाड़ी वर्करों की मांग, गन्ने की कीमतों को लेकर सरकार को घेरा। जिसके बाद सदन पर कई बार इनेलो अौर कांग्रेस ने वॉकअॉउट भी किया। आज सत्र के चौथे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया। 

 

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रिप्लाई LIVE Posted by Punjab Kesari Haryana on Thursday, March 8, 2018


LIVE UPDATE:
विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण का अपमान कियाः खट्टर
2002 में सत्ताधारी दल ने क्यों नहीं बनावाई SYL नहर
पंजाब ने 2004 में एक्ट बनवाया
विपक्ष ने पहले क्यों नहीं करवाया SYL निर्माण
हरियाणा के पानी के एक-एक कतरे को छोड़ेंगेे नहीं, इसे राजनीति की सीढ़ी न बनाए क्योंकि जनता सब जानती है
इनेलो के लिए एसवाईएल बोतल का जिन्न
जमीन हमारे नाम हो गई है अब बस कब्जा लेना बाकी है अौर हम लेकर रहेंगे
विपक्ष के लिए सत्ता हासिल करने के लिए सतलुज यमुना नहर नहीं है बल्कि एसवाईएल का अर्थ है सता यूं लूंगा
पानी के मुद्दे पर 10 साल कहां सोई थी कांग्रेस
घग्गर के लिए भी पंजाब सरकार से बात हुई है
1811 गावों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं
रिश्ते से पहले बेटी पूछती है कि जहां शादी करने जा रहे हो वहां बिजली आती है या नहीं
लोगों को बिल भरने से इंकार करते हैं और खुद बिजली के बिल भरते हैं इनेलो नेताः अभिमन्यु
300 करोड़ मुआवजा पिछली सरकारों का भरा है- सीएम
किसान को उकसाने का काम ना करें इनेलोः खट्टर
किसान के नाम पर राजनीति कर रहा विपक्ष-अभिमन्यु
विपक्ष को आईना देखकर खुद को कितनी तकलीफ हो रही-अभिमन्यु
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार 1811 गांवों में 24 घंटे बिजली दे रही हैं। इतना ही नहीं रिश्ते से पहले बेटियां भी पूछती हैं कि जहां शादी करने जा रहे हो वहां बिजली आती है या नहीं। सदन में मुआवजे को लेकर एक फिर से हंगामा हुआ। जिसको लेकर सदन में इनेलो ने नारेबीजी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ने 300 करोड़ मुआवजा पिछली सरकारों का भरा है। सीएम ने कहा कि इनेलो किसानों को उकसाने का काम न करें। कहा कि वो अप्रैल में 8 और विभागों की ट्रांसफर पॉलिसी बनांएगे। साथ ही होमगार्ड का वेतन पुलिस के समान किया। हरियाणा में 7वां वेतन सबसे पहले हमने लागू किया। उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि आग लगाने वाले इस बात का ध्यान रखें कि अगर हवाओं ने रूख बदला तो खाक हमको भी कर देंगी।

सीएम ने कहा कि 30 हजार नए लोगों की भर्तियां शुरू कर दी है, बहुत जल्द विज्ञापन आ जाएगा। साथ ही कहा कि गर्भ में मरने वाली 10 हजार बच्चियों को हमने बचाया,  तीन साल में तीस हजार को बचाया। उन्होंने एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड जीतने वाली हरियाणा की बेटी मनु भाकर को मुख्यमंत्री ने बधाई दी।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!