Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 29 May, 2023 08:15 PM

सेक्टर-29 थाना एरिया स्थित एक क्लब में बाउंसरों द्वारा डांस करने पहुंचे युवक से जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक का कसूर इतना ही था कि वह फ्लोर पर नाचते हुए दूसरे युवक से टकरा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुडग़ांव,(ब्यूरो): सेक्टर-29 थाना एरिया स्थित एक क्लब में बाउंसरों द्वारा डांस करने पहुंचे युवक से जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक का कसूर इतना ही था कि वह फ्लोर पर नाचते हुए दूसरे युवक से टकरा गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
हरियाणा के अंबाला निवासी भुवनेश सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सेक्टर-29 मार्केट स्थित शॉट्स क्लब में रात को एन्जॉय करने के लिए आए थे। यहां नाचते वक्त वह एक व्यक्ति से टकरा गए। इस दौरान क्लब के बाउंसरों ने उनसे बदतमीजी शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर बाउंसरों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और क्लब से बाहर कर दिया। उसने आरोप लगाया कि क्लब से बाहर करने के बाद भी करीब आधा दर्जन बाउंसरों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया।
मामले में सेक्टर-29 थाना प्रभारी का कहना है कि क्लब में एक दूसरे से टकरा जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।