कार्रवाई: कृषि विभाग की छापेमारी में दो खाद डीलरों के लाईसेंस रद्द

Edited By Shivam, Updated: 30 Jan, 2019 04:45 PM

licenses of two fertilizer dealers canceled in raid of agriculture department

प्रदेश के कृषि विभाग ने यमुनानगर जिले में छापामार कार्रवाई करते हुए दो खाद डीलरों के  लाईसेंस रद्द कर दिए हैं। वहीं दो डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिले में बुधवार को कृषि विभाग सख्त मूड में नजर आया, विभाग की ओर से जिले में खाद डीलरों व...

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): प्रदेश के कृषि विभाग ने यमुनानगर जिले में छापामार कार्रवाई करते हुए दो खाद डीलरों के  लाईसेंस रद्द कर दिए हैं। वहीं दो डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिले में बुधवार को कृषि विभाग सख्त मूड में नजर आया, विभाग की ओर से जिले में खाद डीलरों व विक्रेताओं के रिकॉर्ड की जांच की गई। कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद बेचने वालों में हड़कंप मचा रहा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की चेकिंग जारी रहेगी।

संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. मनजीत सिंह नैन ने बताया कि उन्होंने खाद विके्रताओं और प्लाइवुड फैक्टरियों में जांच की। निरीक्षण के दौरान जिन फर्मों के यहां पर कमियां मिली हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि टीम ने कुछ फर्मों से रिकॉर्ड जब्त किया है, उसकी जांच की जाएगी। जांच में फर्म संचालक से भी जवाब मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन पर फर्टिलाइजर (कंट्रोल) आर्डर, 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

PunjabKesari

उप कृषि निदेशक डॉ एस एस यादव ने बताया कि कल हमारे पंचकूला हेड ऑफिस से मनजीत सिंह नैन की अगुवाई में टीम गठित की गई थी। लगभग 14 फर्टिलाइजर डीलर का इंस्पेक्शन किया और दो प्लाईवुड फर्म का भी इंस्पेक्शन किया। उनमें से दो डीलर ऐसे पाए गए जिनके रिकॉर्ड में कुछ खामियां पाई गई थी स्टॉक प्रॉपर नहीं था या जिन्होंने रिकॉर्ड नहीं दिखाया, उनके लाइसेंस को उसी समय निलंबित कर दिया और दो डीलर्स को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

PunjabKesari

जिनके लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया उनके नाम हिंदुस्तान फर्टिलाइजर और दूसरा सिद्धिविनायक खाद स्टोर है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि  जब हमारी टीम इंस्पेक्शन करने पहुंची तो इनके द्वारा स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखाया गया और लाइसेंस भी डिस्प्ले नहीं किया गया। हिंदुस्तान फर्टिलाइजर डीलर को फोन करने के बात भी तो टाइम पर नहीं आया और चाबी इधर उधर का बहाना बनाया, इसी कारण उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर इंस्पेक्शन होती रहती है, कंट्रोलर इंस्पेक्टर एसडीओएस टीम गठित की गई है, जितने भी मैन्यूफैक्चर, डिस्ट्रीब्यूटर या डीलर हैं उनको समय-समय पर इंफेक्शन की जाती है और यह आगे भी इसी तरीके से जारी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!