कांग्रेस छोड़ JJP में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का नैना चौटाला ने किया स्वागत
Edited By Gourav Chouhan, Updated: 17 Aug, 2022 03:43 PM

चरखी दादरी में जमीदारा कॉपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन राजवीर फोगाट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी छोड़कर जन नायक जनता पार्टी में शामिल हुए। जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी रही।
चरखी दादरी(नरेंद्र): चरखी दादरी में जमीदारा कॉपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन राजवीर फोगाट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी छोड़कर जन नायक जनता पार्टी में शामिल हुए। जिसमें महिलाओं की संख्या भी काफी रही। जन नायक जनता पार्टी में शामिल होने पर विधायिक नैना चौटाला ने सभी लोगों का स्वागत किया। विधायिक नैना चौटाला ने दादरी जेजेपी कार्यालय में सीएससी सेंटर का शुभारंभ भी किया। विधायिका नैना चौटाला ने कहा कि जन नायक जनता पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर लोग जन नायक जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। जन नायक जनता पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलता है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश के लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई है। जिसका सभी वर्ग के लोगों को फायदा मिल रहा है। विधायक नैना चौटाला ने बताया कि बाढड़ा हल्के के दर्जनों गांवों का दौरा किया है और ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। विधायिका नैना चौटाला ने कहा कि हल्के के लोगों ने मुझे जीताकर विधानसभा में भेजा है, तो मेरा भी कर्तव्य बनता है कि ग्रामीणों की जो भी जायज मांगे हैं, उनको जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि दादरी जेजेपी कार्यालय में सीएससी सेंटर का शुभारंभ किया गया है। जिसमे कोई भी व्यक्ति अपना कार्य करवा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)