Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Sep, 2024 03:30 PM
रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की मुश्किलें बढ़नें वाली है। दरअसल हालही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने विधायक लक्ष्मण नापा ने दुग्गल को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। नापा की तरफ से सुनीता दुग्गल को चेतावनी दी गई है..
फतेहाबादः रतिया से भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल की मुश्किलें बढ़नें वाली है। दरअसल हालही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने विधायक लक्ष्मण नापा ने दुग्गल को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। नापा की तरफ से सुनीता दुग्गल को चेतावनी दी गई है कि 15 दिन के अंदर वह मांफी मांगे नहीं तो उनके व सभी भाजपा नेताओं के खिलाफ अदालत में दिवानी व फौजदारी की कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मण नापा के वकील ने बताया कि दुग्गल न सार्वजनिक तौर पर विधायक के खिलाफ गलत आरोप लगाए हैं। जिससे उन्हें शारीरिक और मानसिक पीड़ा पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में मौजूद सीएम नायब सिंह सैनी भी जिम्मेदार हैं, जिन्होंने दुग्गल को रोका नहीं। नोटिस में 15 दिन के अंदर जनता में नापा से क्षमा मांगने को कहा गया है।
दुग्गल को नहीं मिला नोटिस
इधर, सुनीता दुग्गल का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। अगर ऐसा कोई नोटिस जारी किया गया है, तो उनकी लीगल टीम इस बारे में आगे कार्रवाई करेगी।
दरअसल 9 सितंबर को सुनीता दुग्गल अपनीप नामांकन जनसभा में सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में नापा का नाम लिए बिना कहा था कि कल को जनता को यह सुनने को नहीं मिलेगा कि आज उनका विधायक जुआ खेल रहा था, सट्टा लगा रहा था या दारू पी रहा था। उन्होंने नापा पर सरपंच तक का चुनाव न जीतने की बात कही थी और कहा था कि भाजपा ने ही उन्हें विधायक बनवाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)