Edited By Isha, Updated: 27 Feb, 2020 04:34 PM
कुरुक्षेत्र के पेहवा मार्ग पर ज्योतिसर गांव में एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस इंद्री से पेहवा जा रही थी कि अचानक रास्ते में बस पलट गई। बस में काफी सवरियां थी।
कुरुक्षेत्र (रणदीप)- कुरुक्षेत्र के पेहवा मार्ग पर ज्योतिसर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा प्राइवेट बस के पलटने से हुआ। सभी घायलों को इलाज के जयप्रकाश अस्पताल भिजवा दिया गया है, वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह रखवा दिया गया है। लोगों का कहना है बस ड्राइवर ड्राइविंग दौरान फोन सुन रहा था जिस कारण ये भयानक हादसा हुआ।

वहीं हादसे की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पुहंची और क्रेन की सहायता से बस को सीधा करवाया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।
बस को पलटता देख इंद्रा कॉलोनी के लोग और राहगीर दौड़ पड़े। बस के शीशे टूट चुके थे। लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल भेजा। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक यात्रियों को निकाला जा चुका था।
