Edited By Mohammad Kumail, Updated: 09 Apr, 2023 06:59 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेत्री कुमारी शैलजा रविवार को कुरुक्षेत्र पहुंची। जहां उन्होंने यादव धर्मशाला में आयोजित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा राहुल को दबाने के लिए भाजपा ने षड्यंत्र रचा...
कुरुक्षेत्रः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेत्री कुमारी शैलजा रविवार को कुरुक्षेत्र पहुंची। जहां उन्होंने यादव धर्मशाला में आयोजित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधमन कहा कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं और उन्हें मजबूत बनाए रखने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ग्राउंड जीरो पर काम करना होगा।
ओबीसी की हर स्तर पर भागीदारी बढ़ाने की कोशिश की जाएगी
इस दौरान कांग्रेस नेत्री ने कहा कि राहुल को दबाने के लिए भाजपा ने षड्यंत्र रचा लेकिन पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता, आम लोग और ओबीसी राहुल के साथ खड़ा है। इस तरह लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा। वहीं कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ओबीसी वर्ग को दबाने में लगी है। 2011 में जनगणना के दौरान कांग्रेस सरकार के द्वारा एकत्रित किए गए ओबीसी वर्ग के आंकड़ों को भी भाजपा सरकारी फाइलों में दबा दिया। लेकिन दोबारा कांग्रेस सरकार आने पर जातीय जनगणना कराई जाएगी। ओबीसी की हर स्तर पर भागीदारी बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
कांग्रेस शासित 3 राज्यों में से 2 राज्यों में ओबीसी वर्ग के मुख्यमंत्री हैंः कुमारी शैलजा
साथी ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासित 3 राज्यों में से 2 राज्यों में ओबीसी वर्ग के मुख्यमंत्री हैं। सम्मेलन को कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी संबोधित किया और कहा कि ओबीसी वर्ग को हरसंभव मजबूत बनाने की कोशिश की जाएगी, जिसका निर्णय कांग्रेस ने ले लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)