लोकसभा में गूंजा घग्गर प्रदूषण का मुद्दा, सांसद कुमारी सैलजा ने जताई गंभीर चिंता

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Dec, 2025 05:18 PM

ghaggar pollution issue raised in lok sabha selja expressed serious concern

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को लोकसभा में घग्गर नदी प्रदूषण का मामला जोरदार तरीके से उठाया।

डेस्क : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को लोकसभा में घग्गर नदी प्रदूषण का मामला जोरदार तरीके से उठाया। शीतकालीन सत्र में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नदी का लगातार बढ़ता प्रदूषण हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला जिलों में स्वास्थ्य आपदा का रूप ले चुका है।

सैलजा ने बताया कि नदी के पानी में प्रदूषण स्तर सीपीसीबी मानकों से कई गुना अधिक पाया जा रहा है, जिसके कारण क्षेत्र में कैंसर, हेपेटाइटिस-C, किडनी और त्वचा संबंधी बीमारियों के मामलों में तेज वृद्धि हो रही है।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि भाखड़ा नहर से शुद्ध पानी उपलब्ध न होने के कारण ग्रामीण दूषित भूजल पीने को मजबूर हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा के अधिकतर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट या तो बंद पड़े हैं या क्षमता से कम कार्य कर रहे हैं।

तत्काल कदम उठाने के सुझाव दिए 

  • प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक जल-गुणवत्ता सर्वेक्षण कराया जाए।
  • पंजाब और हरियाणा के एसटीपी की नियमित निगरानी केंद्रीय एजेंसी के तहत की जाए।
  • नदी संरक्षण योजना के तहत तकनीकी और वित्तीय सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
  • सिरसा सहित नदी किनारे बसे गांवों को प्राथमिकता पर साफ पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!