Edited By Saurabh Pal, Updated: 03 Aug, 2024 10:49 PM
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने शनिवार को कांग्रेस संदेश यात्रा के तहत हिसार में पदयात्रा की। इस दौरान उनकी यात्रा में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने पुष्प वर्षा कर...
हिसार (विनोद सैनी): कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने शनिवार को कांग्रेस संदेश यात्रा के तहत हिसार में पदयात्रा की। इस दौरान उनकी यात्रा में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने पुष्प वर्षा कर कुमारी शैलजा का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता इस पदयात्रा की अगुवाई कर रहे थे। बाजारों से होकर गुजरी कुमारी शैलजा की पदयात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। पदयात्रा में शामिल हुए हजारों कार्यकर्ताओं ने ‘कुमारी शैलजा जिंदाबाद’ के नारे लगाए। सांसद कुमारी सैलजा द्वारा आयोजित कांग्रेस संदेश यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध पदयात्रा का हिसार के डोगरान मोहल्ला बाजार, गुरु रविदास चौक से शुभारंभ हुई, जो इंद्रा मार्केट, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, राजगुरु मार्केट, नागौरी गेट मार्केट, मोती बाजार, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, पड़ाव चौक, जहाजपुल चौक, मुल्तानी चौक से होकर वापस गुरु रविदास चौक पर आकर समाप्त हुई।
बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के मूड में जनता: कुमारी शैलजा
सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा दस सालों से किए जा रहे जनविरोधी कार्यों से जनता परेशान हो गई है और अब बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के मूड में आ गई है। प्रदेश में हम सभी को मिलकर संघर्ष करना है। अब बदलाव करने का समय आ गया है। अब दो माह बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी का तख्तापलट करने के लिए सभी को एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ का साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों में प्रदेश में दस में से पांच सीटें कांग्रेस को जीता कर जनता ने बदलाव की शुरुआत कर दी थी अब विधानसभा में बदलाव आना निश्चित हो गया है। लोग बीजेपी से तंग आ चुके हैं और उनकी कांग्रेस से उम्मीद अब विश्वास में बदल गई है। कुमारी सैलजा ने कहा कि दस सालों में प्रदेश में बेरोजगारी निरंतर बढ़ी है। किसान अपने हक की आवाज उठाने के लिए आज भी सडक़ों पर बैठे हैं, पर बीजेपी सरकार उनकी मांग को मानने की बजाय लाठियां बरसा रही है। इसी प्रकार मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों सहित सभी वर्गों को बीजेपी सरकार ने परेशान करने के सिवा कुछ नहीं किया। महिलाओं को महंगाई का तोहफा बीजेपी ने दिया है। मजदूरों की दुर्दशा हो चुकी है।
36 बिरादरी की बात करती है कांग्रेस: कुमारी शैलजा
कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी ने जात-पात की राजनीति करके समाज को बांटने का काम किया है, जबकि कांग्रेस 36 बिरादरी की बात करती है। हम चाहते हैं सभी लोग साथ चलें। जो सबसे पीछे है, उसकी सुनवाई सबसे पहले हो, ताकि हमारा हरियाणा तरक्की की राह पर चल सके। सरकार से तंग लोगों में रोष को देखते हुए बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया, पर इससे कुछ नहीं होने वाला। बीजेपी ने चेहरा बदला है, अपनी जनविरोधी नीतियां नहीं बदली। विकास तो हम ढूंढते रह जाते हैं, पर विकास नजर ही नहीं आता। जनसमूह को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर कानून बना कर एमएसपी लागू की जाएगी। मजदूरों की मजदूरी बढ़ाई जाएगी। बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए नौकरियों के द्वार खोलेंगे। हर वर्ग के हितों के अनुसार नीतियां लागू की जाएंगी, ताकि प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल हो सके और अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)