Edited By Isha, Updated: 25 Aug, 2024 03:46 PM
ठरवा माजरा गांव के एक युवक की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अमृतपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि वह अमेरिका में ट्राला में चालक के साथ बैठकर जा रहा था तभी चालक को झपकी आ गई और एक अज्ञात वाहन से टकरा गया।
करनालः ठरवा माजरा गांव के एक युवक की अमेरिका में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अमृतपाल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि वह अमेरिका में ट्राला में चालक के साथ बैठकर जा रहा था तभी चालक को झपकी आ गई और एक अज्ञात वाहन से टकरा गया।
इस हादसे में अमृतपाल (32) ने दम तोड़ दिया। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि अमृतपाल ने ठरवा माजरा गांव अपने घर में कुत्ता पाला था। रोजाना वह जब घर पर फोन करता था तो वीडियो कॉल के जरिए कुत्ते को भी आवाज लगाता था। जैसे ही उसके भाई की मौत की खबर आई कुछ देर बाद उसके कुत्ते ने भी दम तोड़ दिया।
मृतक अमृतपाल के 60 वर्षीय बुजुर्ग पिता जसबीर ने बताया कि उसके बेटे की शादी आठ साल पहले हुई थी। उसकी कोई संतान नहीं है। दो वर्ष पहले उसने 75 लाख रुपये देकर बेटे व पुत्रवधू को विदेश भेजा था। उसकी मौत का समाचार सुनकर उन पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने सरकार से बेटे के शव को भारत लाने की मांग की है ताकि वे अंतिम संस्कार कर सकें।